Tuesday, 21 April 2015

44).INDIAN ARMY

हर दिन आतंकवाद और नक्सलवाद के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र देश

की सुरक्षा के लिए हाई-टेक और ट्रेन्ड फोर्सेज की जरुरत है। ऐसे 

में आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के अलावा भी भारत के पास ऐसी कई

स्पेशल फोर्स हैं जिन्हें अलग-अलग परिस्थितियों के आधार पर 

स्पेशल ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है। एक नज़र  भारत की उन

8 स्पेशल फोर्स पर जो दुनियाभर में मशहूर हैं-


1)मरीन कमांडोज़ (मारकोस- यह है भारत की सबसे घातक  स्पेशलफोर्स। 

वैसे तो इन्हें किसी भी क्षेत्र या इलाके में युद्ध की ट्रेनिंग दी 

जाती है लेकिन यह कमांडोज़ समुद्री संघर्ष के एक्सपर्ट हैं। इस 

फोर्स का हिस्सा बनने के लिए कमांडोज़ को इतने भयंकर टेस्ट से 

गुजरता पड़ता है कि 80 फीसदी ऐप्लिकेंट सेलेक्शन के पहले ही 

राउंड में बाहर हो जाते हैं।


2)पैरा कमांडोज़- मारकोस के बाद नंबर आता है पैरा कमांडोज़ का 

जो भारतीय सेना की सबसे ज्यादा प्रशिक्षित स्पेशल फोर्स मानी 

जाती है। सेना के सिर्फ उन्हीं जवानों को इस स्पेशल फोर्स का 

हिस्सा बनने का मौका मिलता है जो शारीरिक और मानसिक रूप 

से पूरी तरह स्वस्थ और बलवान होने के साथ ही बेहद समझदार 

और प्रेरित हों।


3).गरुड़ कमांडो फोर्स- यह भारतीय वायु सेना की टुकड़ी है जिसमें 

करीब 2 हजार कमांडो होते हैं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस इस

 फोर्स को हवाई क्षेत्र में हमला करने, दुश्मन की टोह लेने, हवाई 

आक्रमण करने, स्पेशल कॉम्बैट और रेस्क्यू ऑपरेशन्स के लिए 

खास तौर पर तैयार किया जाता है।


4)एनएसजी या ब्लैक कैट- भारतीय सेना और सीआरपीएफ, इन 

दोनों की टुकड़ियों से मिलाकर बनायी गई है यह स्पेशल फोर्स 

जिसे नेशनल सिक्यॉरिटी गार्ड यानी एनएसजी या ब्लैक कैट कहते 

हैं। इस फोर्स के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन और विकसित 

हथियार होते हैं।


5)कोबरा फोर्स- घने जंगलों और आंतरिक इलाकों में छिपे 

नक्सलियों से लोहा लेने के लिए बनायी गई है यह स्पेशल फोर्स 

जिसका नाम है कोबरा। यह फोर्स सीआरपीएफ का हिस्सा है 

जिन्हें छलावरण, जंगल वॉरफेयर और घात लगाकर हमला करने में

महारत हासिल है।


6)स्पेशल फ्रंटीयर फोर्स- यह पैरामिलिट्री फोर्स की स्पेशल यूनिट है

जिसे बंधकों को रिहा करने, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने, गैर-

परंपरागत युद्ध लड़ने और गुप्त ऑपरेशन्स की स्पेशल ट्रेनिंग दी 

जाती है। यह फोर्स गुरिल्ला युद्ध कौशल में भी माहिर होती है।



7)फोर्स वन मुंबई में हुए 26/11 हमलों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 

बेस्ट कमांडोज़ का चुनाव कर देश में एक नई फोर्स तैयार की 

जिसे नाम दिया गया फोर्स वन। यह दुनिया की सबसे तेज 

रिस्पॉन्स टीम्स में से एक है जो महज 15 मिनट के अंदर किसी 

भी ऑपरेशन के लिए तैयार हो सकती है।

No comments:

Post a Comment